Bade Miya Chote Miya Trailer Update

khabarapna.com
1 Min Read

बड़े मिया छोटे मिया का ट्रेलर आने वाला है और इस मूवी का इंतजार दर्शक काफी सालों से कर रहे है BMCM मूवी में आपको अक्षय कुमार टाइगर श्रॉफ और पृथ्वी राज सुकुमारन जैसे बड़े नाम आपको देखने को मिलेगा। Bade Miya Chote Miya इस साल ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है।

Bade Miya Chote Miya Trailer Update कब आयेगी ट्रेलर

वैसे तो कोई भी हिंदी फिल्म का ट्रेलर रिलीज से 1 महीना पहले रिलीज होता था, मगर साउथ फिल्मों का अधिक चलन के कारण उनको देखा देखी में अब हिंदी फिल्म वाले भी अपनी मूवी का ट्रेलर फिल्म रिलीज के 10 से 15 दिन पहले ट्रेलर को रिलीज करते हैं। और इसी कड़ी में Bade Miya Chote Miya का ट्रेलर उसके रिलीज से 15 दिन पहले 26 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

Bade Miya Chote Miya Release Date कब आयेगी फिल्म

Bade Miya Chote Miya मूवी इस साल की सबसे बड़ी हिंदी फिल्म है, और इस फिल्म से काफी उम्मीद है कि ये फिल्म अच्छी कमाई करे, और Bade Miya Chote Miya इसी साल ईद के मौकेपर 11 अप्रैल 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी ।

Share this Article
Leave a comment